बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने जा रही है 'जोकर', कर चुकी 7 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार
हॉलीवुड डेस्क. टॉप ग्रॉसिंग आर रेटेड फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी 'जोकर' जल्द ही बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने जा रही है। गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 999.1 मिलियन डॉलर का कारोबार लिया था। खास बात है कि बिलियन डॉलर का कारोबार करने वाली यह छठवीं वार्नर्स फिल्म होगी। भारत …